Search This Blog

Friday 21 August 2020

बिहार चुनाव के लिए गाइडलाइन जारी

 


बदला अंदाज : चुनाव के दौरान बूथों पर साबुन-पानी,  वोटरों के लिए शेड

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने  शुक्रवार को गाइडलाइन जारी कर दिए  हैं। कोरोना संक्रमण के कारण कई बड़े बदलाव हुए हैं। उम्मीदवारों के पास ऑनलाइन नामांकन, शपथ पत्र और सिक्युरिटी मनी जमा करने का विकल्प  होगा। चुनाव प्रचार, मतदान और मतगणना की प्रक्रिया भी बदलेगी। 

 मतदान के लिए इंतजार करने को लेकर बूथ पर एक शेड बनेगा जहां पर्याप्त कुर्सी और दरी होगी। बूथों पर साबुन और पानी रखा जाएगा।  मास्क लगाकर रखना अनिवार्य कर दिया गया है। जिसके पास मास्क नहीं होगा उन्हें मास्क दिया जाएगा। पहचान की जरूरत होने मास्क हटाया भी जा सकता है।  दिशा निर्देश के पालन नही किये जाने पर आपदा प्रबंधन कानून,2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग ने 11 अगस्त तक सभी राजनीतिक दलों से चुनाव और प्रचार को लेकर सुझाव मांगे थे। 


ऐसे शुरू होगी प्रकिया 

  •  नामांकन पत्र, शपथ पत्र व सिक्युरिटी मनी ऑनलाइन दाखिल कर सकेंगे।
  • प्रत्याशी को  ट्रेजरी में भी नकद पैसा जमा कर सकेंगे। 
  • नामांकन में दो व्यक्तियों को ही रहने की अनुमति होगी।
  • प्रत्याशी समेत 5 लोगों को घर-घर प्रचार की अनुमति । 
  • रोड शो में  वाहन के बीच भी सोशल डिसटेंसिंग का पालन होगा। 
  • कोविड 19 के दिशा निर्देश के अनुसार ही सभा या रैली। 


बूथों पर व्यवस्था

  •  बूथों को सैनिटाइज किया जाएगा।
  • मतदाताओं की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। 
  • हस्ताक्षर और बटन दबाने के लिए मतदाता को ग्लव्स मिलेगा। 


मतगणना प्रक्रिया

  • एक हॉल में सात से अधिक टेबुल नहीं 
  • बड़े पर्दे पर कंट्रोल यूनिट के परिणाम को प्रदर्शित किया जाएगा। 
  • पोस्टल बैलेट की गिनतीं के लिए अलग से हॉल  होगा। 

...........................xxxxxxxxx........................

1 comment:

  1. बज गया बिगुल। रणक्षेत्र सजने लगे। अब खेल शुरू हुआ है।

    ReplyDelete

अपशगुन माने जाते थे जगतगुरु रामभद्राचार्य Jagatguru Rambhadracharya was considered a bad omen

जो बालक बचपन में अपशगुन बन गया था। शादी विवाह में भी उन्हें शामिल नहीं किया जाता था। अपने लोग भी साथ नहीं ले जाते थे। आज पूरे दे...