Search This Blog

Sunday 23 August 2020

बिहार चुनाव


29 नवंबर से पहले बिहार में नई सरकार

दिल्ली। बिहार विधानसभा का चुनाव कराने और न कराने की चर्चा पर रविवार को करीब-करीब विराम लग गया है। चुनाव आयोग के एक बड़े अधिकारी ने ऑफ द रिकार्ड यह संकेत दिया कि बिहार में समय पर ही चुनाव होगा। कहने का तात्पर्य यह है कि 29 नवंबर  से पहले ही बिहार में नई सरकार का गठन हो जाएगा।

कोरोना के कारण चुनाव को टालने की हो रही थी बात

 कोरोना महामारी के कारण कुछ राजनीतिक दल चुनाव को टालने की मांग कर रहे थे। उधर दलों के अंदर भगदड़ मची है। बड़े-बड़े नेता पाले बदल रहे हैं। इस बीच निर्वाचन आयोग के उच्च पदस्थ सूत्रों ने इसका खुलासा किया कि बिहार में विधानसभा चुनाव समय पर होगा। 

कई दलों ने चुनाव टालने की मांग की

राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने महामारी के समय चुनाव कराने के औचित्य पर सवाल उठाया है। राजग की घटक लोकजनशक्ति पार्टी ने महामारी के मद्देनजर चुनाव टालने का अनुरोध किया है। एनसीपी और नेशनल पीपुल्स पार्टी जैसे कुछ अन्य दलों ने भी चुनाव टालने की मांग की है। 

-नवंबर में चुनाव कराने के आसार

बिहार विधानसभा में 243 सदस्य हैं। विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को खत्म हो रहा है। इस कारण उससे पहले नई सरकार का गठन हो जाएगा।




1 comment:

  1. चुनाव की एक बड़ी खबर यहाँ देखें।

    ReplyDelete

अपशगुन माने जाते थे जगतगुरु रामभद्राचार्य Jagatguru Rambhadracharya was considered a bad omen

जो बालक बचपन में अपशगुन बन गया था। शादी विवाह में भी उन्हें शामिल नहीं किया जाता था। अपने लोग भी साथ नहीं ले जाते थे। आज पूरे दे...